– कुछ लोगों पर उनकी व पार्टी की छवि बिगाड़ने का मढ़ा आरोप, कार्रवाई की मांग
भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते मंदिर के प्रबंधक।
फतेहपुर। श्री जय हनुमान मंदिर चैक के सर्वराकार/प्रबंधक एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रामप्रकाश गुप्ता ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कुछ लोगों पर उन्होने उनकी व पार्टी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में मंदिर के सर्वराकार/प्रबंधक राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह मंदिर के प्रबंधक हैं। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रहे। वर्ष 2012 में भाजपा की ओर से उन्होने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था। उन्होने आरोप लगाया कि वीरेन्द्र पाण्डेय, पप्पन रस्तोगी, जगन्नाथ प्रसाद गांधी, कालका प्रसाद, राजू पुरवार ने विगत दिनों एक प्रेस वार्ता करके उनकी छवि खराब करने का कुचक्र कर रहे हैं, जबकि मंदिर का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। अगर इनके कागजात सही है तो न्यायालय में लगाकर उसका सामना करें। न्यायालय का जो फैसला आएगा उसको मानने के लिए बाध्य हैं। उन्होने भाजपा जिलाध्यक्ष से मांग किया कि पार्टी की छवि खराब करने वालों के खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई की जाए।
