गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शादियाबाद थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला ने थाने में बताया कि पहले उसके पति ने उससे झूठ बोला कि वह एसडीएम है और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. महिला ने पति पर ये भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे घर से निकालकर दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. अब महिला ने थाने पहुंचकर पति, दूसरी पत्नी, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दरअसल, महिला की शादी 1996 में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले कुंदन से हुई थी. जब वह शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची. तब उसे पता चला कि उसका पति पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम बन चुका है. ऐसे में महिला के ससुराल वाले और पति ने उसे एसडीएम होने के रुतबे के मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. महिला के पिता ने बेटी का घर बचाने के लिए उसे और दहेज दे दिया.
