– तहसील दिवस में शिविर लगाए होम्योपैथिक चिकित्सक।
फतेहपुर। जनपद आयोजित होने वाले तहसील दिवस में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अमरीश चंद्रा के निर्देशन में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। जिसमे सदर तहसील में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ प्रभात गुप्ता ने 150 से ऊपर मरीज उपचारित किए। फार्मेसिस्ट वीरेन्द्र नाथ राम एवं कर्मचारी पवन कुमार ने जनमानस को होम्योपैथी की दवा दी। उधर तहसील खागा में डॉ मनोज भास्कर ने 100 से ऊपर मरीज उपचारित किए। फार्मेसिस्ट दुर्गेश कुमार एवं कर्मचारी घनश्याम कुमार ने होम्योपैथी की दवा वितरित की। तहसील बिंदकी में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ गणेश निगम ने 152 मरीज उपचारित किए गए। साथ में फार्मेसिस्ट शशांक उमराव एवं अजय कुमार ने जनमानस को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में जनजागरण अभियान शुरू किया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अमरीश चंद्रा के निर्देशन व आयुष आपके द्वार शिविरों द्वारा इन चिकित्साधिकारियों ने बरसात के मौसम मे डेंगू, चिकनगुनिया वायरस, मौसमी वायरल बुखार, चर्मरोग, दूषित जलजनित बीमारियों से बचाव एवं होम्योपैथी औषधि प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
