– प्रदेश स्तरीय नेताओं ने संगठन मजबूती व एकता का पढ़ाया पाठ
– बैठक को संबोधित करते सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी।
फतेहपुर। शहर के नासिरपीर रोड स्थित एक गार्डेन में रविवार को अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश स्तरीय नेताओं ने शिरकत कर संगठन मजबूती के साथ-साथ एकता का पाठ पढ़ाया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम लोधी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष साहेब सिंह राजपूत, प्रदेश संरक्षक व जिला प्रभारी कृष्ण लोधी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा. सत्यपाल राजपूत, पूर्व चेयरमैन राजकुमारी लोधी ने शिरकत कर अपनी-अपनी बात रखी। प्रदेश स्तरीय नेताओ ने कहा कि संगठन मजबूत करने के लिए गांव-गांव अभियान चलाया जाए। समाज के उत्थान को लेकर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज के दबे, कुचले व गरीब तबके की मदद संगठन की ओर से की जाएगी। बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर भी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी वितरित किए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से सदर विधानसभा विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, उदय लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, रघुवीर लोधी, सनी लोधी, ओम प्रकाश लोधी, जिला महामंत्री शोभराज, अरूण उपस्थित रहे।
