Breaking News

शहर अध्यक्ष अफसाना शाह की अध्यक्षता में कांग्रेस संगठन सृजन महाभियान की बैठक संपन्न

 

बांदा। आज दिनांक 5 अगस्त 2025, शहर कांग्रेस कमेटी बांदा की मासिक बैठक शहर अध्यक्ष अफसाना शाह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय बांदा में लखनऊ से आए कोऑर्डिनेटर देवेंद्र पांडेय की उपस्थिति / निगरानी में संपन्न हुई जिसमें अब तक के संगठन सृजन का जो कार्य बांदा शहर में हुआ है उसकी स्थिति पर चर्चा हुई।कोऑर्डिनेटर श्री देवेंद्र पांडेय ने कहा कि “प्रत्येक शहर पदाधिकारी एवं प्रत्येक विभाग / प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रत्येक मंडल अध्यक्ष एवं प्रत्येक वार्ड अध्यक्ष संगठन सृजन की इस कड़ी में 10-10 नए कार्यकर्ता जोड़े / तैयार करें तथा जो इससे अधिक तैयार कर लेंगे उनको अलग से सम्मानित भी किया जाएगा। श्री देवेंद्र पांडेय ने कहा माननीय राहुल गांधी जी को हमें मिलकर ताकत देना है। कांग्रेस की ताकत बढ़ाना है जब हम मिलकर ताकतवर बनेंगे तो अधिक उत्साह से राष्ट्रीय हित के कार्य करेंगे। हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं किंतु हम सामना करने में सक्षम है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “हम मिलकर आइये साथ चले संगठन सृजन महाभियान में लग जाए। शहर अध्यक्ष अफशान शाह ने आये हुते सभी पदाधिकारियों का आभार दिया और संगठन सृजन में सहयोग की अपील की । संकटा प्रसाद त्रिपाठी, पीसीसी पवन देवी कोरी, अशोक चौहान, आरिफ अली, अशरफ उल्ला पप्पू रम्पा, बी लाल, पूर्व शहर अध्यक्ष राजबहादुर गुप्ता ने कहा हम पूरी ताकत के साथ लगेंगे संगठन को नया आधार देंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ के पी सेन द्वारा किया गया बैठक में कोऑर्डिनेटर देवेन्द्र पांडेय, जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे धीरु भैया अशोक वर्धन कर्ण , अमीरुद्दीन, शिवाकांत शर्मा, ममता, शाकिर मंसूर, इस्लाम, पप्पू हसन, वैश्य , मुन्ना बख्श, मुवीन अहमद, शिवबली यादव, दिनेश साहू, अतीक, आशीष कुमार, सन्तोष कुमार द्विवेदी, अली बख्श, गेंदालाल, जितेंद्र गौरव, दिनेश गुप्ता, लवकुश निषाद, छेदी धुरिया, नत्थू सेन, राजेश गुप्ता वारिस अली, रफीक बेग, सुखदेव गांधी, आफताब आलम, आरिफ निजामी, रेनू शर्मा, शब्बीर सौदागर, जफर मोहम्मद सहित तमाम कांग्रेस जन बैठक में उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

सरकारी धान खरीद केंद्र का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

-किसानों को सुविधाएँ न होने पर सचिव को लगाई फटकार -अलाव व जलपान व्यवस्था करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *