बांदा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति के सभापति पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विकास भवन सभागार बाॅदा में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 सभापति पवन कुमार सिंह द्वारा जनपद के अधिकारियों के साथ विगत तीन वर्ष के भीतर निस्तारित वित्तीय प्रकरणों एवं सभी कार्यालयों के द्वारा जनवरी, 2019 से दिसम्बर, 2022 के मध्य सेवानिवृत्त कार्मिकों से सम्बन्धित पेंशन प्रकरणों, ग्रेजुटी एवं अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति, मृतक आश्रितों को सेवायोजित किये जाने के मामलों आदि की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के भुगतान एवं पेंशन से सम्बन्धित प्रकरण समय से निस्तारित किये जायें, ऐसे प्रकरण अधिक दिनों तक लम्बित नही रहने पायें। उन्होंने कार्मिकों के जीपीएफ देयकों के भुगतान समय पर कराये जाने के निर्देश दिये तथा उन्होंने निर्देशित किया कि कार्मिकों के देयकों के मामलों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित प्रधानाचार्य आईटीआई, होमगार्ड कामण्डेन्ट के अनुपस्थित रहने पर अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी पुलिस विभाग से सम्बन्धित पेंशन, ग्रेजुटी एवं देयकों का समय से भुगतान एवं मृतक आश्रितों के मामलों में समय से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति द्वारा विगत तीन वर्षों में दिये गये वित्तीय एवं प्रशासकीय आय-व्यय से सम्बन्धित एवं कार्यवाही की अद्यतन स्थिति एवं योजनाओं पर आवंटित बजट के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए जानकारी लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को दसमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए सभी विद्यालयों से छात्रवृत्ति के आवेदन आनलाईन प्राप्त कर छात्रवृत्ति दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल सुविधाओं में सुधार किये जाने के साथ चिकित्सकों की कमी को दूर करने हेतु समिति के स्तर से शासन में इस समस्या के हल करने में कार्यवाही करते हुए सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को मृतक आश्रितों के लोगों को सेवायोजित किये जाने हेतु समय से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सिंचाई विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि केन बेतवा लिंक परियोजना का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्पोर्टस स्टेडियम निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित अवधि में विद्युत आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु जल संस्थान एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में समिति के सभापति एवं सदस्यों का जिलाधिकारी द्वारा द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में समिति के मा0 सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, विधायक नरैनी श्रीमति ओममणि वर्मा सहित समिति के अन्य सदस्यगण एवं जिलाधिकारी जे0रीभा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।