लखनऊ। आगामी बकरीद (ईद-उल-अजहा) के त्योहार से पहले नगर निगम की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों से अपील की गई कि वे हर साल की तरह इस साल भी सड़कों पर जानवरों के अवशेष न फेंके। गोल्डन पैलेस में आयोजित इस बैठक में नगर निगम जोन 6 के जोनल अधिकारी, पुलिस अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर नगर निगम के जोन 6 के ज़ोनल अधिकारी ने भी मौजूद सम्मानित लोगों से आग्रह किया कि नगर निगम द्वारा बनाए गए पॉइंट पर ही आप सभी लोग कुर्बानी के जानवर के अवशेष फेंके।इस अवसर पर कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के सभासद लईक आगा के भाई ने अपने क्षेत्रवासियों से अपील की के कुर्बानी के बाद जानवरों की खाल और अन्य अवशेषों को सड़कों पर न फेंकें।बुनियाद बाग में हर साल गड्ढे खुदवाए जाते हैं, जहां लोग कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष दफन कर सकते हैं।
