Breaking News

जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन महाभियान की बैठक संपन्न

 

बांदा। आज़ दिनांक 03 अगस्त 2025, को बांदा जिला कांग्रेस कमेटी बांदा का संगठन सृजन महाभियान जो चल रहा है उसकी मासिक बैठक आज 3 अगस्त को जिला कांग्रेस कार्यालय बांदा में जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में तथा प्रदेश कांग्रेस से आए जिला कोऑर्डिनेटर संतराम नीलांचल एवं बृजराज अहिरवार की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में अब तक के संपन्न संगठन सृजन कार्य से संबंधित विवरण जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने प्रस्तुत किया तथा जिला, ब्लॉक, मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला कोऑर्डिनेटर द्वारा पहचान पत्र वितरित किए गए, सभी को सम्मानित करते हुए कोऑर्डिनेटर संतराम नीलांचल ने कहा कि “आप सब की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है, अब हमें आगे मिलकर बूथों का कार्य संपन्न करना है।”
कोऑर्डिनेटर बृजलाल अहिरवार ने कहा कि “माननीय राहुल गांधी, माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्हें आप पर भरोसा है इस भरोसे को और मजबूत करना है, आईये मिलकर संगठन सृजन अभियान के कार्य को आगे बढ़ाते हैं।” जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “हमारे सामने अनेक अडचनें हैं फिर भी हम कामयाब होंगे, उन्होंने कहा मैं अपने पुराने साथियों से घर-घर जाकर मिलूंगा, जिन्होंने कांग्रेस के लिए अपना जीवन अर्पण किया है, वह मुझे संबल देंगे और मैं संगठन सृजन अभियान को युद्ध स्तर पर चलाऊंगा।”
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं माननीय शिरोमणि भाई पूर्व विधायक, श्री साकेत बिहारी मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे व रमेश चन्द्र कोरी, मुमताज अली पीसीसी व गजेन्द्र सिंह पटेल एवम् पवन देवी कोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी संकटा प्रसाद त्रिपाठी, चित्रकूट कोऑर्डिनेटर आदित्य स्वरूप पांडेय, वीरेन्द्र तिवारी कोषाध्यक्ष, मोहम्मद इदरीश, जिला महासचिव कालीचरण निगम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान एडवोकेट, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, पूर्व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमन शुक्ला ने अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए अमूल्य सुझाव दिए। कार्यक्रम में भगवानदीन गर्ग पीसीसी, जिला उपाध्यक्ष बल्देव वर्मा, जिला सचिव कालीचरण साहू ने विचार व्यक्त किए। बैठक में कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, कार्यालय प्रभारी सचिव शिवबली सिंह, जिला महासचिव सूरज बाजपेई व सैय्यद अमीरुद्दीन एवम् जितेंद्र गौरव व जगदीश गुप्ता विक्की व शोएब रिजवी व शिवचरण द्विवेदी, हेमन्त कुमार वर्मा, राममिलन सिंह प्रवक्ता, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, अजय शुक्ला, अशरफ उल्ला खान रम्पा, रामप्रसाद पाल, अशोक सिंह चौहान एडवोकेट वक्ता, बाबूराम सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह, शिवमंगल निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रराज वर्मा, उमाशंकर अग्रहरि, रामनारायण प्रजापति, केशव पाल, धीरेन्द्र पटेल, शिवम त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, सागर पांडेय, हर्ष सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह गौर, मण्डल अध्यक्ष शिवशरण सिंह, कैलाश नाथ सोनी, बलराम सिंह सेंगर, सन्तोष कुमार सोनी, हनुमान त्रिपाठी, राकेश कुमार नौशाद, रामप्रसाद, आलोक कुमार आदि प्रमुख कांग्रेस जन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आज की बैठक का कुशल संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी दनादन ने किया।

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *