फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने गुरुवार को डी आर एम प्रयागराज को रेल मंत्री के नाम मांगी कनक ज्ञापन सौंपा । व्यापार मंडल ने फतेहपुर बांदा रायबरेली रेलमार्ग के आवंटन और निर्माण की मांग की है। इस रेलमार्ग के निर्माण से यहां के लोगों को रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी और व्यापार और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगो की दशकों पुरानी मांग है कि फतेहपुर से बांदा और रायबरेली के बीच रेलमार्ग का निर्माण किया जाए। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों जैसे ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, तेजस, राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत के ठहराव की भी मांग की । उन्होंने दुर्गा मंदिर के लिए अंडरपास और रेलवे स्टेशन के निकट रैक प्वाइंट के स्थानांतरण की भी मांग की है। बताया कि मांगे पूरी हो जाने से यह कदम जिले के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इससे न केवल जिले के लोगों को लाभ होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।