– एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव ने पदीय दायित्वों से कराया परिचय
– एसडीएम बनीं मेधावी अवस्थी।
फतेहपुर। सूबे की योगी सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से मिशन शक्ति का विशेष अभियान के अन्तर्गत सदर तहसील में आज उप ज़िलाधिकारी सदर के रूप में एक दिन के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज की 12 वीं की छात्रा कु. मेधावी अवस्थी को बनाया गया। उप जिलाधिकारी सदर अनामिका श्रीवास्तव ने आज के लिए नियुक्त कु. मेधावी अवस्थी को उप ज़िलाधिकारी सदर के पदीय दायित्वों से परिचय कराया। इस दौरान उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कैसे निस्तारण किया जाता है, समझाया गया। साथ ही तहसील कार्यालय के समस्त पटल का भ्रमण कराते हुए सभी पटल से सम्पादित होने वाले कार्याे से परिचित कराया गया। इस दौरान तहसीलदार सदर भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने वहां से संचालित होने वाले कार्याे से अवगत कराया गया।
