– जिम्मेदारों की सरपरस्ती में जारी है अवैध खनन का खेल
– यमुना की जलधारा में जमकर हो रहा अवैध खनन
बांदा। जिले में अवैध खनन व परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ शासन प्रशासन अवैध खनन को रोकने का दंभ भर रहा है माफिया है कि अवैध खनन परिवहन करने से बाज नहीं आ रहा है । माफिया की मैनेजमेंट पावर लगातार अपना काम कर रही है जिसके चलते कार्यवाही नहीं हो रही है ।
लगभग एक पखवारे से संचालित सादीमदनपुर खण्ड संख्या 02 मोरम खदान में दबंग बालू माफिया अवैध खनन का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। चिल्ला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित इस खदान में खनिज विभाग के सारे नियम और कायदे बेमानी साबित हो रहे है। दिन से लेकर रात तक खुलेआम असलहाधारी बदमाशों की फौज के साये में दबंग खनन माफिया गौतम के इशारे पर भारी भरकम प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खुलेआम जारी है। चिल्ला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित मदनपुर बालू खदान खण्ड संख्या दों में खनन कार्य मानक विहीन हो रहे बालू के अवैध सहित नियम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए हो रहा है। पैलानी प्रशासन की मिलीभगत कहे या फिर खनिज महकमे की रहमदिली जो पैलानी क्षेत्र में चलने वाली बालू की खदान सादीमदनपुर खण्ड दो में इतनी मेहरबानी दिखाकर बालू के लूट के खेल को खुलेआम मंजूरी देकर बालू कारोबारियों का मनोबल बढ़ा रही है। सादीमदनपुर खण्ड संख्या दों में सफेद रेत की लूट का कारोबार इस समय अपने चरम पर है। चेहरे पुराने काम भी पुराना और लूट के तरीके बस समय के साथ बदल गये हैं। पहले की सरकारों में मनमर्जी से बालू माफिया अपने कारोबार को अंजाम देते थे, निजाम बदलते ही अब इस लूट के कारोबार को अंजाम देने के लिये मैनेजमेंट गुरूओं की मदद से चलाया जाता है। सूत्रों के अनुसार अवैध खनन की लूट का मास्टरमाइंड इस समय खनिज अधिकारी राजरंजन की आंखों का तारा बना हुआ है। रंजन के राज में खनन माफिया की तूती बोल रही है। खनन माफिया का कहना है कि किसी भी अधिकारी की इतनी औकात नहीं जो सादीमदनपुर खण्ड संख्या 02 की खदान की तरफ आंख उठाकर भी देख ले। अब देखना यह है कि इस खदान में खनिज विभाग के जिम्मेदारों की निगाहें कब पड़ती हैं। कब और कौन इस काले कारोबार पर लगाम लगाकर बालू माफिया पर नकेल कसेगा।