Breaking News

मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने फैलाई जागरूकता

– पंपलेट वितरित कर महिलाओं व बालिकाओं को योजनाओं की दी जानकारी
महिलाओं को पंपलेट देकर जागरूक करती मिशन शक्ति टीम।
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित मिशन शक्ति व एण्टी रोमियों टीम ने भ्रमण करके महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। साथ ही पंपलेट वितरित कर सभी को योजनाओं की जानकारी भी दी।
प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत रविवार को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के सभी थानों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बा, चैराहों, स्कूलों व कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि तथा सहायतार्थ उपलब्ध कराये गये विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साईबर क्राईम हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट बांटकर जागरूक किया।

About NW-Editor

Check Also

साबिर अली उमरा के लिए रवाना, रिश्तेदारों व वकीलों ने की दुआएं

उमरा यात्री साबिर अली को विदाई देते स्थानीय लोग। खागा, फतेहपुर। अल्लाह की रहमत व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *