– हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाएंगे मोदनसेन जयंती
बैठक करते मोदनवाल हलवाई समाज के लोग।
फतेहपुर। शहर के एक पैलेस में मोदनवाल हलवाई समाज की बैठक अध्यक्ष दरगाही लाल मोदनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तय हुआ कि हनुमान मंदिर में मोदनवाल समाज के साल में दो कार्यक्रम होली मिलन समारोह व दीपावली के बाद मोदनसेन जयंती अक्षय नवमी को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर वर्षों की भांति दीपावली के बाद मोदनसेन जयंती चैक हनुमान मंदिर में होगी।
बैठक में तय हुआ कि शीघ्र ही चैक हनुमान मंदिर की एक कमेटी बनाकर रजिस्टर्ड कराई जाएगी फिर उसके नक्शा बनवाकर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में सर्वराकार महावीर विराजमान शिवजी विराजमान मंदिर राम प्रकाश मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, प्रकाश नारायण मोदनवाल, आशीष मोदनवाल, श्याम किशोर मोदनवाल, गुड्डू मोदनवाल, अवनीश मोदनवाल, संजय मोदनवाल, आकाश, मोदनवाल, साकेत मोदनवाल, राज किरण मोदनवाल, राजेंद्र मोदनवाल, अजय मोदनवाल, रामजी मोदनवाल, राजेंद्र मोदनवाल, दिलीप मोदनवाल, राकेश मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
