Breaking News

जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा

 

फतेहपुर। जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषाहार वितरण किया जाय। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराया जाय। महिलाओ, किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करे। मैम/सैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार लाए। उन्होंने जनपद मे निर्माणाधीन आँगनबाडी केंद्रो का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिये साथ ही जो आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण हो गए है का नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए हैंड ओवर कराया जाय एवं संबंधित सीडीपीओ आंगनबाड़ी केन्द्रों के सत्यापन की रिपोर्ट से भी अवगत कराए। उन्होंने जिला सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का समयदृसमय पर निरीक्षण करें, साथ ही निरीक्षण की चेकलिस्ट की एक प्रति केंद्र में रखे और अगली बैठक में निरीक्षण की रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्धारित पैरामीटर्स से संतृप्त किया जाना है जो शेष रह गए है जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए संतृप्त कराया जाय। बीएचएनडी सत्र में संवेदनशीलता के साथ महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों की जांच व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियंता आरईएस, खंड विकास अधिकारी सहित सीडीपीओ उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

सर्राफा बाजार का सीओ-कोतवाल ने भ्रमण कर व्यापारियों के साथ की बैठक

फतेहपुर। खागा पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *