”केन्या में अंतिम संस्कार के बाद बस हादसा, खाई में गिरने से 25 से ज्यादा मृतक”

केन्या: अफ्रीकी देश केन्या के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में अंतिम संस्कार के बाद लोगों को वापस ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। ये हादसा शुक्रवार को हुआ है। बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बस पश्चिमी शहर काकमेगा से किसुमु शहर जा रही थी, जहां यह दुर्घटना हुई। न्यान्जा प्रांत (जहां किसुमु स्थित है) के क्षेत्रीय यातायात प्रवर्तन अधिकारी पीटर मायना ने कहा बस के तेज गति से गोल चक्कर के पास पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई।

बस हादसे में जान गंवाने वालों में 10 महिलाएं, 10 पुरुष और 10 वर्षीय एक लड़की शामिल हैं। 4 गंभीर रूप से घायलों की अस्पतालम में मौत हो गई। कुल 25 लोगों की मौत बस हादसे में हुई है। पुलिस और राहत एवं बचाव कार्य चलाकर गहरी खाई से शवों को को बाहर निकाला गया। केन्या में चिकित्सा सेवाओं के प्रभारी प्रधान सचिव फ्रेडरिक ओउमा ओलुगा ने बताया कि बस में 29 लोग घायल हुए थे, जिनमें से चार की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में कई लोगों को स्तब्ध कर दिया, तथा सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग फिर से उठने लगी।

केन्या और पूर्वी अफ़्रीकी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, जहां सड़कें अक्सर संकरी और खस्ताहाल होती हैं। उनमें कई गड्ढे होते हैं। पुलिस अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के लिए तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने वालों को जिम्मेदार ठहराती है। गुरुवार को एक अन्य दुर्घटना में नाकुरु काउंटी के नैवाशा कस्बे में एक बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि ये सभी पीड़ित उन 32 मजदूरों में शामिल थे, जो काम पर जा रहे थे और बस रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

About NW-Editor

Check Also

”गाजा में बच्चों की चीखें दब रही बमों के शोर में: संघर्ष, भूख और बीमारी से हर दिन 28 मासूमों की मौत”

गाजा: इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में गाजा की स्थिति दिन-प्रतिदिन और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *