बांग्लादेश के 3 नदियों से लगातार लाशें निकलने की खबर सामने आ रही है. बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि बुरिगंगा, शीतलाक्ष्य और मेघना नदी से उसने 750 शव निकाले हैं. कई ऐसे शव हैं, जिसके बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं है. नदियों से लगातार निकल रही लाशों ने प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है. सरकार और प्रशासन ने शवों की शिनाख्त शुरू कर जांच करने की बात कही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई लाशें तो ऐसी है, जिसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है. बांग्लादेश की मजमिन अखबार ने इस पर डिटेल रिपोर्ट की है. अखबार के मुताबिक जिन शवों की बरामदगी पुलिस ने अब तक की है, उनमें अधिकांश बैग में डालकर फेंके गए थे. कुछ शवों के गले में ईंट और पत्थर बांधकर फेंके गए थे.
