महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति से अलग रह रही 24 वर्षीय गर्भवती महिला ने अकेले ही घर पर बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद महिला ने परिवार से यह बात छिपाने के लिए उसने बच्चे की नाल काटकर, महज दो घंटे बाद नवजात को बोरी में डालकर सड़क किनारे कचरे में फेंक दिया। हालांकि, कहावत है कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। ठीक ऐसे ही नवजात बच्चे की जान चमत्कारिक रूप से बच गई।
महिला ने नवजात बच्चे को फेंक तो दिया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सुबह की ठंड में बोरी सड़क पर पड़ी थी जिसमें बच्चा था। इस बोरी को आवारा कुत्तों ने दो बार फाड़ने की कोशिश की। इतना ही नहीं, यह बोरी एक बार बस के नीचे भी आ गई। इसके बावजूद बच्चा चमत्कारिक रूप से सुरक्षित रहा।
गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे पुंडलिकनगर, गजानन महाराज मंदिर रोड पर यह हृदयविदारक मामला उजागर हुआ। इसके बाद सतर्क नागरिकों ने नवजात की जान बचाई। सबसे बड़ी बात यह है कि मासूम ने तीन-तीन बार मौत को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है। मां का यह निर्मम चेहरा इस समाज को झकझोरने वाला है।