– मुहल्लेवासियों ने डीएम से रोक लगाने की उठाई मांग
-डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े मुहल्लेवासी व अधिवक्ता।
फतेहपुर। शहर के नासिरपीर स्टेशन रोड के बाशिंदो ने नगर पालिका परिषद पर फुटपाथ में अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बाशिंदो ने बताया कि शादीपुर चौराहे से नासिरपुर चौराहे तक पीआई रोड पर नगर पालिका द्वारा नहर कालोनी बाउण्ड्री व नाली के बाद उत्तरी फुटपाथ पर डामर रोड से मात्र दो फुट छोड़कर अवैध व अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा है। जिससे फुटपाथ का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और आवागमन बाधित होगा। दुर्घटना की संभावना प्रबल को जाएगी क्योंकि यह सिंगल मार्ग है। बताया कि नगर पालिका की जमीन इस रोड पर कहीं भी नहीं है। आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए सरकार का आदेश है कि फुटपाथ पर अतिक्रमण रोका जाए। ताकि आवागमन पर बाधा न उत्पन्न हो क्योंकि यह रोड डाक बंगला जीटी रोड व डीएम आवास व रेलवे स्टेशन हेतु मुख्य मार्ग है। बाशिन्दो ने मांग किया कि नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को जनहित व न्यायहित में तत्काल रोका जाए। इस मौके पर शिवम शर्मा, अजय कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, संदीप मिश्रा, रजेश चन्द्र उमराव, सरवर अली, योगेश्वर प्रताप सिंह, विपिन तिवारी, बब्लू मिश्रा, अनुराग दुबे, गौरव दुबे, महेश भी मौजूद रहे।
