Breaking News

स्वयं हर बूथ पर पहुंचकर ढांचा तैयार करना मेरा लक्ष्य है : अफसाना

-अपसाना शाह पुनः बनाई गई शहर अध्यक्ष

बांदा। संगठन सृजन को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी बांदा की आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड बांदा में पुनः शहर अध्यक्ष नियुक्त हुई अफसाना शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन कर रहे डॉ संजय द्विवेदी दनादन ने अखिल भारतीय / प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्देशित एक्शन प्लान से सभी को अवगत कराया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा “मैं सभी का सहयोग चाहती हूं मैं वार्डों में, बूथों में संगठन खड़ा करूंगी, स्वयं हर बूथ पर पहुंचकर ढांचा तैयार करने का मेरा लक्ष्य है। संगठन में अनुशासन बहुत आवश्यक है। मैं अनुशासन बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास ही नहीं तत्परता से कार्य करूंगी। हमें मिलकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है इसलिए हमें नए होनहार कार्यकर्ता सृजित करने हैं। मेहनत करने वाले कार्यकर्ता सम्मिलित किए जाएंगे।” जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा “हमारा शहर में संगठन सशक्त हो क्योंकि यह मंडल मुख्यालय बांदा है, हमेशा यहां कांग्रेस मजबूत रहे मैं यही चाहता हूं। जहां मेरे सहयोग की आवश्यकता हो बताएं मैं हर तरह से साथ हूं। हमें नए सिरे से संगठन को शक्तिशाली बनाना है। पुराने वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान करना है। वार्डों में हमारा जनाधार मजबूत होना चाहिए हमें आगे बड़े कार्यक्रम भी करने हैं। हमारी संख्याबल अच्छी होनी चाहिए जहां जरूरत हो मेरी मुझे बताएं मैं साथ खड़ा मिलूंगा किंतु काम बहुत ज्यादा करने हैं।” बैठक में प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे पूर्व जिलाध्यक्ष, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, डॉ संजय द्विवेदी दनादन, सत्य प्रकाश द्विवेदी ने कहा जहां संगठन में हमारी आवश्यकता हो हम साथ रहेंगे मिलकर काम करेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुमताज अली सहित संजय गुप्ता पूर्व शहर अध्यक्ष, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, डॉ के पी सेन, शकील भाई, सुमन शुक्ला, वैश्य राजेश गुप्ता, शोएब रिजवी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, राजबहादुर गुप्ता, पीसीसी पवन देवी कोरी, शब्बीर सौदागर, जुगनू पूर्व सभासद, जिलानी दुर्रानी, रफत खान गोगा, जहांगीर खान, छेदीलाल धुरिया, धीरू पांडे, प्रेमचंद भाई, हरिश्चंद्र बाजपेई, अशोक वर्धन कर्ण, शकीर मंसूर, अशोक चौहान, अशरफ उल्ला रम्पा ने विचार रखें। कार्यक्रम में बी लाल, शिवबली सिंह, केशव पाल, इस्लाम, मुन्नीलाल, नाथूराम सेन, अली बख्श, लवकुश निषाद, कृष्ण कुमार, सुरेश धुरिया, सर्वेश कुमार गुप्ता, नासिर, सैय्यद वारिस अली, हीरालाल रूपौलिहा, गोविंद नारायण, बीना, सुखदेव गांधी, शबाना नसीमुन, रेनू शर्मा, मीरा, अमन, खालिक आदि तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

खोए हुए जेवरात व नकदी बरामद कर स्वामी को सौंपा

  बांदा। आज दिनांक 04.05.2025 को आवेदिका रजनी गुप्ता पुत्री रामदास निवासिनी न्यू पचवटी कालोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *