राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने जिलाधिकारी से भेंट कर ने वर्ष की शुभकामनाएं दी 

   न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से भेंट कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।

जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जी से भेंट कर नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा सकारात्मक सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षकों का मुख्य लक्ष्य बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना होना चाहिए। जिलाधिकारी महोदया ने अभिभावक शिक्षक संघ एवं विद्यालय प्रबंध समिति की अपने स्तर से बेहतर बैठके करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ,कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह,उपाध्यक्ष विनोद सिंह संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, तिन्दवारी ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह कछवाह, संयुक्त मंत्री उदयवीर सिंह, परिहार,बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह परिहार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

 

About NW-Editor

Check Also

कमिश्नर के आदेश के बावजूद गौशालाओं में संरक्षित नहीं हुए गौवंश

  न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बाँदा। जिले में लगातार वाहनों से गौवंश के एक्सीडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *