कानपुर महानगर में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की जिला अध्यक्ष अमित कुमार व जिला महामंत्री एस पी सिंह की अध्यक्षता में जिला कमेटी द्वारा कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिला महामंत्री एस पी सिंह ने मीडिया को अवगत कराया कि पत्रकार हामिद हुसैन द्वारा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया गया है कि 29/4/2024 व 01/05/2024 को उन्होंने एक पीड़िता/महिला श्रीमती साहिबा पत्नी फुरकान की खबर का प्रकाशन किया था जो पीड़िता के पति द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित थी, पीड़िता ने जो बयान दिया था पत्रकार ने उसे ही प्रकाशित किया था जिससे नाराज पीड़िता पति फुरकान ने प्रार्थी पर खबर डिलीट करने का दबाव बनाया था जब सही खबर को डिलीट करने में असमर्थता बतलाई गई तब उक्त पीड़िता के पति फुरकान ने थाना रेलबाजार पुलिस से सांठगांठ करके दबाव बनाने की नियति से एक झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर महोदय को 02/05/2024 को घटना का समय शाम 9:00 बजे दो लाख रुपए रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए टाइप शुदा प्रार्थना पत्र दिया गया था ।उसी दिन दिनांक 02/05/2024 को थाना रेल बाजार पुलिस को हस्तलेख द्वारा प्रार्थना पत्र में घटना का समय बदलते हुए 8 बजे शाम की घटना बतलाकर रंगदारी में 37000/ रुपए लेकर शेष 1,63,000/ रुपए मांगने का कथन किया गया है। उक्त प्रार्थना पत्र को थाना रेल बाजार की पुलिस ने बिना जांच किए नाजायज तरीके से मु.अ.स. 67/2024 धारा 386/504 आईपीसी में झूठा मुकदमा पंजीकृत किया गया है । उक्त मुकदमें में पीड़िता महिला श्रीमती साहिबा को भी साजिशन दबाव बनाने के उद्देश्य से अभियुक्त बनाया गया है । पुलिस दबाव में निष्पक्ष जांच व न्याय नहीं कर रही है इसलिए हम सभी पत्रकार को न्याय दिलाने हेतु आज ज्ञापन सौंपा है वहीं जिलाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि पीड़ित पत्रकार द्वारा आरटीआई से मांगी गई सूचना में जो दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है उन प्रार्थना पत्रों के अवलोकन में स्पष्ट भिन्नता दिखाई दे रही है। जबकि उसी दिन पुलिस आयुक्त महोदय के प्रार्थना पत्र में रंगदारी मांगना, तो थानाध्यक्ष के प्रार्थना पत्र में रंगदारी लेने का झूठा कथन किया गया है। इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं पत्रकार पर मनगढ़ंत व झूठे आरोप लगाये गये है। जो स्पष्ट रूप से जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी /थानाध्यक्ष/विवेचक पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है जो अत्यंत निंदनीय व गलत है। साक्ष्यों के आधार पर पत्रकार व पीड़िता/महिला पूर्णतया निर्दोष प्रतीत होते हैं। पत्रकार के सही होने पर हम सभी उनके साथ है और आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। जिला कमेटी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के संबंध संयुक्त पुलिस आयुक्त विपिन मिश्रा ने कहा कि निश्चित ही निष्पक्ष जांच कराते हुए पत्रकार हामिद हुसैन को न्याय दिलाया जाएगा। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया को अवगत कराया कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब निरंतर सही पत्रकारों व सामाजिक प्रतिनिधियों की आवाज बनकर उनकी मदद करता है यदि कोई शासन प्रशासन अथवा अनैतिक कार्य में लिप्त कोई भी दबंग पत्रकारों की सच्ची कलम को दबाने का प्रयास करता है तो वह निसंकोच नेशनल मीडिया प्रेस क्लब को अपने साक्ष्य के साथ सूचित करे संगठन निश्चित ही उनकी आवाज बनकर यथा संभव मदद करेगा। आज पत्रकार के साथ हुई निंदनीय घटना व न्याय के लिए जो जिला कमेटी कानपुर ने आवाज उठाई है उसकी गहनता से अध्ययन करके पत्रकार को न्याय दिलाने का यथा संभव प्रयास किया जाएगा। आज ज्ञापन के समय प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, मण्डल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कटियार, मंडल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष अमित कुमार, जिला महामंत्री एस पी सिंह, जिला मंत्री सौरभ वर्मा, जिला सूचना मंत्री बबिता वर्मा व जिला संगठन मंत्री विष्णु ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी आमिर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष अजय तिवारी, पत्रकार राजेश गुप्ता सहित अनेकों सदस्य व पदाधिकारी रहे उपस्थित ।
