Breaking News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

– प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
– विजेता छात्रों को सम्मानित करते विधायक जय कुमार सिंह जैकी।
फतेहपुर। शहर के नेशनल हाईवे स्थित सेंट मैरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया। स्कूल के बच्चों के माध्यम से सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत संबंधित निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वित्तीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं में कक्षा-5 की रिया सिंह, सृनिका, उदद्यति, आयेशा, अद्दिक, समृद्धि, कक्षा 8 की यशस्वी, ओजल वर्मा, अथर्व सिंह, रूद्र, मयशा, स्वर्णिम, कक्षा 11 के शौर्य त्रिवेदी, दिव्या लोधी, माही सोनी, अनुष्का पटेल, उफाक, हरिप्रिया को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा दो पहिया वाहना चालकों संदीप, प्रदीप, प्रधुम्न, अबुल, अंशुमान, अमृत लाल, बृज किशोर, अजय कुमार, अनूप, जयनारायण को निःशुल्क हेलमेट वितरित किया गया। सड़क सुरक्षा की शपथ अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी द्वारा दिलायी गयी। इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल, क्षेत्राधिकारी/ट्रैफिक प्रमोद कुमार शुक्ला, यातायात निरीक्षक लालजी सविता, बस/ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अतुल कुमार त्रिवेदी, ई-रिक्शा एसोशिएसन के अध्यक्ष सुशील उमराव, विद्यालय के फादर एफआर प्रफुल, प्रधानाचार्य एसआर अरोकिया थॉमस आदि समस्त समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

अपराधों की रोकथाम के लिए करें त्वरित कार्रवाई: एसपी

– अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने अधीनस्थों के कसें पेंच – समीक्षा बैठक को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *