– एहसान खान के प्रयास से शहर में जल्द बनेगा शहीद हिकमत उल्ला द्वार
– कोतवाली में शहीद द्वार पर पुष्प अर्पित करते अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव।
फतेहपुर। अमर शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ल्ला की बरसी पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम किए। सामाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक इकाई के राष्ट्रीय सचिव एहसान खान एडवोकेट ने भी बीड़ा उठाया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हिकमत उल्ला के बलिदान की गाथा पहुंचा सके। उन्होंने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला पार्क में शहीद के जीवन परिचय वाले होर्डिंग बैनर लिखवा कर दीवारों पर चस्पा करवाए। साथ ही हजारों पम्पलेट राहगीरों में बटवा कर लोगों को जागरूक किया। शहीद के नाम का पेड़ भी रोपित किया। इसके अलावा कोतवाली परिसर स्थित हिकमतउल्ला द्वार पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के पश्चात एहसान खान एडवोकेट ने बताया कि उन्होने सैय्यदवाड़ा के सभासद वसीम खान के कार्यालय पहुंकर उन्हें अमर शहीद के बलिदान की गाथा सुनाई। निवेदन किया कि शहीद के नाम का द्वार शहर में बनवाया जाए। जिस पर सभासद ने आश्वस्त करते हुए राज्य वित्त से उनके वार्ड के लिए प्राप्त राशि से लगभग 20 लाख रुपए के गेट निर्माण के लिये प्रोपोजल बनाकर भेजा। जो टेंडर प्रक्रिया में लग चुका है। जल्द से जल्द टेंडर होते ही गेट का निर्माण शुरू हो जाएगा। जो शहीद को सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस मौके पर अब्दुल मुकीत, अब्दुल हफीज़, अरसलान जाफ़री, विवेक श्रीवास्तव, हाफ़िज़ शीराज़, हैदर काज़मी, ज़ियाउर रहमान एडवोकेट, विनय कुमार, अमन हमज़ा एडवोकेट, सगीर जाफ़री भी मौजूद रहे।
