फतेहपुर। राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें सात सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। इन लोगों ने कहा कि आवारा पशुओं के निराकरण हेतु सरकार द्वारा अतिरिक्त धन प्रशासन को मुहैया कराया गया है लेकिन धरातल पर स्थित नहीं बदली है किसान आज भी परेशान है समस्या की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से समाधान किया जाए। इसके साथ ही बेरोजगार युवकों को सरकारी एवं अर्धसरकारी या प्राइवेट नौकरी देकर रोजगार की व्यवस्था की जाए। सभी राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। उत्तर प्रदेश के सभी संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थाई किया जाए। अधिकांश ग्राम पंचायत में गरीब व पात्र व्यक्तियों को सरकारी आवास नहीं मिल पाते हैं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव का नियंत्रण है जिससे हेरा फेरी अधिक हो रही है इसकी जांच कराकर पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द सरकारी आवास दिलाए जाए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक चौराहों पर सरकार द्वारा शीतल जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। वही गर्मी शुरू होते ही बड़े पैमाने पर बिजली की कटौती शुरू हो गई है प्रदेश में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाए एवं ब्लॉक हसवा ग्राम हाशिमपुर भेदपुर में खरंजो की जर्जर स्थिति बनी है जिस पर पानी भरा रहता है जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसको भी ठीक कराया जाए। इस अवसर पर शिवनारायण सिंह, प्रभु दयाल, सरोज देवी, राम प्रताप, सत्येंद्र सिंह, मानसिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
