यूपी-बिहार में कुदरत का कहर: आंधी-तूफान और बिजली से मचा कोहराम, 56 से ज्यादा की मौत

 

बिहार और उत्‍तर प्रदेश पर गुरुवार को आसमान से ऐसा कहर टूटा कि 56 लोगों की जान चली गई. बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के बीच ओले पड़ने और बिजली गिरने से नौ जिलों में 34 लोगों की मौत हो गई. नालंदा में सबसे ज्यादा 18 लोगों ने गंवाई जान. सीएम नीतीश कुमार ने दिया मारे गए लोगों के घरवालों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. इधर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को बेमौसम बारिश, ओले गिरने, आंधी आने और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को वर्षाजनित घटनाओं में 22 लोगों की मौत हुई, 45 पशु मारे गए और 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

भीषण गर्मी के बीच देश के उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में मौसम बदला है। उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदप्रयाग में भारी बारिश हुई, साथ ही ओले गिरे। इससे बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रैफिक रुका रहा। कर्नाटक में भी देर शाम तेज बारिश के साथ ओले गिरे। दिल्ली में भी धूल भरी आंधी चली। नालंदा जिले में पेड़ और दीवार गिरने से 21 लोगों की मौत हुई है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 से ज्यादा राज्यों में अगले 2 दिन आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हीटवेव की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के 16 जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी-पश्चिमी राज्यों के मैदानी इलाकों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल और नगालैंड में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। केरल, तमिलनाडु और आंध्र में अगले दो दिन तक कई जगहों पर बारिश होगी। वहीं, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हीटवेव जैसी स्थिति बन सकती है। तापमान 40 डिग्री पार पहुंच सकता है। अगले 2 दिन उत्तर-पश्चिमी भारत, गुजरात और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। उसके बाद 4 दिन तापमान 2-4 डिग्री तक तापमान नीचे आ सकता है।

About NW-Editor

Check Also

सोना तरस्करी के लिए लगाया गज़ब दिमाग़, एयरपोर्ट पर खुली पोल-पट्टी

  मुंबई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के जूतों से 6.3 करोड़ रुपये मूल्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *