Breaking News

“दिल्ली ब्लास्ट केस में नया खुलासा: शाहीन ने 25 सितंबर को खरीदी थी नई कार, डॉक्टर मुज़म्मिल संग तस्वीर ने बढ़ाए सवाल”

दिल्ली ब्लास्ट की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. इसमें कई खुलासे किए जा रहे हैं. अब शाहीन की ब्रेजा कार को लेकर नया खुलासा हुआ है. शाहीन ने अपनी कार 25 सितंबर को खरीदी थी, यानी धमाके से दो महीने पहले ही शाहीन ने नई कार ली थी. शाहीन ने जब ब्रेजा कार खरीदी थी, उस वक्त का फोटो भी सामने आया है.जिसमें मुजम्मिल शाहीन के साथ देखा गया है. फोटो में शाहीन को अब्दुल्ला के साथ कुछ खाने का डिब्बा लिए हैं, लग रहा है जैसे वह मिठाई है. शाहीन का डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई से कथित प्रेम संबंध बताया जा रहा है. मुजम्मिल एक कश्मीरी डॉक्टर हैं, जो फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था.डॉ. शाहीन शाहिद (उम्र लगभग 40 वर्ष) एक पूर्व मेडिकल लेक्चरर हैं, जो लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाती थीं. शाहीन पर आरोप है कि वह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के महिला विंग (महिलाओं के संगठन) की भारतीय शाखा की कमांडर थी और महिलाओं को इसमें रिक्रूट करती थी. शाहीन को JeM सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया के निर्देश पर काम करने का आरोप है.शाहीन का डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई से कथित प्रेम संबंध बताया जा रहा है. मुजम्मिल एक कश्मीरी डॉक्टर हैं, जो फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे और JeM के व्हाइट कॉलर मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य हैं. आरोप है कि वे फिदायीन हमलों की प्लानिंग करते थे, तुर्की यात्रा पर हैंडलर्स से मिले थे. मुजम्मिल को 10 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया.बता दें 10 नवंबर को शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किले के पास एक I20 कार में एक धमाका हुआ. इस धमाके में कम से कम 13 मौतें और 20-25 लोग घायल हैं. NIA ने इस फिदायीन हमला बताया है, जिसे डॉ उमर ने अंजाम दिया. प्रारंभिक फॉरेंसिक जांच में विस्फोट का कारण अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) और अन्य हाई-एक्सप्लोसिव बताया गया है. साथ ही इस मॉड्यूल में शामिल सभी संदिग्धों को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं.

About NW-Editor

Check Also

दिल्ली में थार ने साइकिल सवार 13 साल के मासूम को कुचला, मौत

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 13 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *