फतेहपुर। जिला पंचायत कार्यालय स्थित सभागार में ऐंझी वार्ड के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता व भाजपा के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया तो वही नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा की ऐंझी वार्ड के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उनकी कोशिश होगी कि जितना कार्यकाल उन्हें मिला है उस कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा विकास क्षेत्र का कराएं।हम आपको बता दें की ऐंझी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य रहे मनोज कुमार गुप्ता के निधन होने के चलते यह सीट रिक्त हुई थी। जिसमें उपचुनाव में ओम मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस अवसर पर मौजूद तमाम लोगों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा का माल्यार्पण कर, अंग वस्त्र भेंट कर व बुके देकर स्वागत व सम्मान किया।इस दौरान कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, दिनेश बाजपेई, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शिवहरे, अन्नु श्रीवास्तव, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, राम प्रताप सिंह गौतम, जिला मंत्री मनोज मिश्रा, जिला मीडिया संपर्क प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, भाजपा नगर उतरी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, नगर दक्षिणी के अध्यक्ष रितेश गुप्ता उर्फ सोल्डी, रेखा सरोज, पूनम श्रीवास्तव, वंदना द्विवेदी, सुनिधि तिवारी, पंकज त्रिवेदी, स्वरूप राज सिंह जूली, सोनू सिंह, अंशु सिंह सेंगर, सिद्धार्थ दीक्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
