– नरसिंह बाबा आश्रम सलेमाबाद गौशाला व मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
– बसोहरी गांव में निरीक्षण करते नोडल अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत।
फतेहपुर। शासन के नामित नोडल अधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य के निदेशक (प्रशासन) भवानी सिंह खंगारौत ने विकास खंड भिटौरा के बसोहनी ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने हर घर नल के कनेक्शन और जलापूर्ति और पानी के सप्लाई के संबंध में जानकारी ली। अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों में और तेजी लाएं एवं जहां जहां पानी की सप्लाई हो रही है ये सुनिश्चित करें की वहां निर्बाध रूप से ससमय जलापूर्ति हो। नोडल अफसर भवानी सिंह खंगारौत ने बसोहनी में पानी की टंकी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने विकास खंड तेलियानी के अंतर्गत नरसिंह बाबा गौरक्षा आश्रम सलेमाबाद गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं की एक-एक कर जानकारी ली और निर्देश दिए कि गौवंशों के लिए हरे चारे, भूसे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और जो भी नए गोवंश गौशाला में आएं उनकी टैगिंग एवं समय-समय पर चिकित्सकीय सुविधाएं व टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उन्होने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में संचालित विभागों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, एसडीएम सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
