“रकम डबल करने के लालच में फंसे नोएडा के बुजुर्ग, निवेश ठगी में गंवाई जिंदगीभर की कमाई”

रकम डबल करने के चक्कर में नोएडा के एक बुजुर्ग अपनी जीवनभर की कमाई गंवा बैठे। वॉट्सऐप पर संपर्क के बाद एक महिला ने उन्हें ग्रुप में जोड़कर 15 दिन तक फर्जी ट्रेनिंग दी। फिर छोटे अमाउंट में निवेश करना शुरू कराया। पीड़ित ने कई बार में 40 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की तो 15 प्रतिशत टैक्स जमा करने को कहा गया। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शाहबेरी के रहने वाले 63 साल के सूर्यमोहन धर ने बताया कि 2 जुलाई को एक महिला ने वॉट्सऐप पर उनसे संपर्क किया। खुद को एक कंपनी से बताकर स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए फंसाया। शुरुआत में महिला ने उन्हें शेयर खरीद-बिक्री के टिप्स दिए, जिससे कुछ मुनाफा भी हुआ।

About NW-Editor

Check Also

शहर-शहर आग का कहर: नोएडा सेक्टर-2 की केमिकल फैक्ट्री में भीषण blaze, दहशत में पूरा इलाका

  नोएडा: एक बार फिर नोएडा में आग का तांडव देखने को मिला है। सोमवार सुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *