Breaking News

कंधों पर नहीं, जज़्बे में दिखा फौजी जूनून—8 साल के बच्चे ने किया दिल छू लेने वाला काम

 

तमिलनाडु के करूर जिले में एक 8 साल के सरकारी स्कूल के छात्र ने अपनी छोटी सी उम्र में ऐसा काम किया है, जिसने सबके दिल जीत लिए. इस बच्चे ने अपनी 10 महीने की बचत भारतीय सेना को दान कर दी. उसका यह कदम हर किसी के लिए प्रेरणा बन गया है. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला यह बच्चा अपनी जेब खर्च और परिवार से मिली छोटी-छोटी रकम को 10 महीने तक जमा करता रहा. उसकी बचत भले ही ज्यादा बड़ी न थी, लेकिन उसमें उसका प्यार और मेहनत छिपी थी. बच्चे को जब भारतीय सेना के जवानों की देश की रक्षा के लिए की जाने वाली कुर्बानियों के बारे में पता चला तो उसका दिल भर आया. उसने फैसला किया कि वह अपनी पूरी बचत सेना को दान करेगा, ताकि जवानों के लिए कुछ मदद हो सके.

इस छोटे से बच्चे ने हिम्मत और उत्साह के साथ अपनी बचत जो एक पानी के टैंक के आकार के गुल्लक में थी, जिला कलेक्टर के कार्यालय में जाकर दान की. बच्चे की इस नेकी को देखकर जिला कलेक्टर बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने बच्चे की उदारता और निस्वार्थ भावना की तारीफ की. मीडिया से बात करते हुए बच्चे ने अपनी सादगी भरी बातों से सबको भावुक कर दिया. उसने कहा, “मैं दूसरी कक्षा में पढ़ता हूं. मैंने अपनी सारी बचत सेना के जवानों को देने के लिए जमा की, क्योंकि मैं उनकी मदद करना चाहता हूं. वे हमें सुरक्षित रखते हैं.” बच्चे की यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. देशभर के लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि यह बच्चा जीवन में बहुत तरक्की करे. यह प्रेरणादायक है और इसका श्रेय उसके माता-पिता और बड़ों को भी जाता है.” एक अन्य यूजर ने कहा, “कितना प्रेरणादायक बच्चा है! देश सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा है.”

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *