Breaking News

चौकी बनी अखाड़ा: पुलिस के दरवाज़े पर गुंडागर्दी का खुला तांडव!

 

– पुलिस नदारद, होमगार्ड बना दर्शक… वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप!

फर्रुखाबाद: “कानून की चौखट पर ही अब गुंडे राज कर रहे हैं!” – कुछ ऐसा ही मंजर फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की कर्नलगंज पुलिस चौकी के बाहर वायरल वीडियो में देखने को मिला है। यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है – जहां चौकी के गेट पर खुलेआम एक युवक को डंडों से पीटा जा रहा है, और पुलिस… कहीं नज़र नहीं आती।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने फर्रुखाबाद की पुलिस व्यवस्था की असलियत सामने रख दी है। वीडियो में कुछ दबंग युवक एक युवक पर बर्बरता की सारी हदें पार करते दिखाई दे रहे हैं। डंडों की बारिश हो रही है, युवक चीखता है, छटपटाता है और जान बचाकर भागता है। लेकिन सबसे शर्मनाक दृश्य तब सामने आता है जब चौकी पर तैनात होमगार्ड सबकुछ देखकर भी चुपचाप खड़ा रहता है – जैसे उसे किसी आदेश का इंतज़ार हो।

स्थानीय लोग इस घटना से सहमे हुए हैं और खुलकर पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कर्नलगंज चौकी अब “रक्षक” नहीं बल्कि “भक्षक” बन चुकी है। आरोप सीधे चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह पर हैं – जिन पर रात में शराबियों की महफिल सजवाने, दबंगों को संरक्षण देने और अवैध वसूली कराने जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं। एक निवासी ने कहा, “कानून के मंदिर की सीढ़ियों पर ही अगर कानून को पीटा जा रहा है, तो आम जनता कहां जाएगी?” घटना के बाद से पूरे इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर चौकी के बाहर ये सब हो सकता है तो आम रास्तों पर क्या हाल होगा? लोगों की मांग है कि चौकी को तुरंत जांच के घेरे में लाया जाए और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

About NW-Editor

Check Also

शादी का झांसा देकर 5 साल शोषण, अब दूसरी शादी – पीड़िता ने लगाई गुहार

  – पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार – कमालगंज क्षेत्र की युवती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *