Breaking News

बंद फ्लैट से निकला करोड़ों का ‘खजाना’, सोना-नकदी देखकर अफसर भी दंग!

गुजरात के अहमदाबाद के पालडी इलाके के आविष्कार अपार्टमेंट में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने छापा मारा. छापेमारी में अफसरों को 95.5 किलोग्राम सोने के बिस्किट और 70 लाख रुपये कैश की बरामदगी हुई. यहां जांच एजेंसी की टीमों ने लगातार 17 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. अफसरों को कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं. जांच एजेंसियों ने आविष्कार अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में छापा मारा है, वो फ्लैट मेघ शाह का है.

वो स्टॉक मार्केट ऑपरेटर है. मेघ शाह मूल रूप से वाव थराद के जेतारडा गांव के निवासी है. वह मुंबई में रहता है. इसने आविष्कार अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर लिया था. वहीं, इसकी बहन पम्मी शाह भी इसी बिल्डिंग में रहती है. एटीएस अधिकारियों ने सोसायटी अध्यक्ष से फ्लैट के बारे में जानकारी हासिल की है. अफसरों ने सबसे पहले पम्मी शाह के फ्लैट पर छापा मारा था. इसके बाद मेघ शाह के फ्लैट पर छापा मारा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेघ शाह के घर से 3 करोड़ से ज्यादा कीमत की घड़ी भी मिली है. डीआरआई की टीम पूरे सामान की जांच करेगी. अहमदाबाद में फ्लैट से मिले सामान का कनेक्शन मुंबई से जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, मेघ शाह ने स्टॉक मार्केट से अर्जित धन से सोना खरीदा और उसे छुपाने के लिए अहमदाबाद में यह फ्लैट किराये पर लिया था. छापेमारी में अफसरों ने मेघ साह की 80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

मेघ साह के पिता का नाम महेंद्र शाह है. महेंद्र शेयर बाजार में ऑपरेटर के रूप में काम करता है. सेबी के अधिकारियों से नजदीकी की अफवाह फैलाकर पहले भी हेराफेरी का काम कर चुका है. महेंद्र वर्षों से बंद पड़ी कंपनी को खरीदकर उसे सेबी में लिस्टेड करवा देता था. एटीएस के सहायक पुलिस आयुक्त एसएल चौधरी ने कहा कि करीब 95.5 किलोग्राम सोना फ्लैट से जब्त हुआ है. साथ ही 70 लाख रुपये कैश भी मिले हैं. मेघ शाह और महेंद्र शाह ने फ्लैट में 80 करोड़ रुपये का तस्करी का सोना और कैश छिपाकर रखा था.

About NW-Editor

Check Also

बेकाबू डंपर बना काल: चार ने गंवाई जान!

बनासकांठा- गुजरात के बनासकांठा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेत से भरा डंपर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *