– संगठन के अध्यक्ष ने थाना प्रभारी से वार्ता कर दर्ज करवाया मुकदमा
– शुक्रवार की सुबह तक आरोपियों का चालान न हुआ तो एसपी से लगाएंगे न्याय की गुहार
पीड़ित पूर्व सैनिक से मुलाकात करते संगठन के पदाधिकारी।
फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीखेड़ा स्थित पूर्व सैनिक हवलदार जगदेव पाल के आवास पहुंचे। अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि हवलदार जगदेव पाल एक जांबाज सैनिक हैं। जिसने सेवा के दौरान अपनी बाई टांग खो दी। 20 जुलाई को पड़ोसी लामबंद होकर उसकी जमीन पर अवैध निर्माण करवाने लगे जबकि लेखपाल मेंढक लाल की आख्या पर 16 जुलाई को दोनों पक्षों को निर्माण कार्य न करने का तहसील द्वारा आदेश पारित किया गया था। इसके बावजूद मलवां थाने के इस हलके के एक सिपाही शह पर बजरिया निर्माण करना शुरू कर दिया गया। मना करने पर पूर्व सैनिक, उसकी पत्नी व बहू को मार कर मरणासन्न कर दिया। उसके पश्चात सिपाही पीड़ितों को थाने ले गया। जहां सभी को बैठाए रखा। अपराधियों को निर्माण कार्य करने की खुली छूट दे दी। घायलों को 20 जुलाई की शाम व 21 जुलाई की दोपहर तक थाने पर बैठाने के पश्चात भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। जिस पर सैनिक संगठन के अध्यक्ष श्री तिवारी ने थाना प्रभारी से बात करके घटना के 32 घंटे बाद मुकदमा पंजीकृत कराया। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने बताया कि यदि शुक्रवार की सुबह तक मुलजिमों को शांति भंग में चालान नहीं किया गया तो संगठन का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से शुक्रवार के दिन मिलकर न्याय की मांग करेगा तथा संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
