कामचलाऊ रास्ते से निकलता ट्रक।
न्यूज वाणी ब्यूरो
खागा, फतेहपुर। बाँदा मोरम खदान संचालकों की मनमानी एक बार फिर क्षेत्रवासियों के लिए खतरा बनती दिख रही है। किशनपुर के यमुना पुल के बिलिकुल बगल से खदान संचालक द्वारा बनाया गया कच्चा रास्ता किसी भी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। भारी ट्रकों की लगातार आवाजाही से पुल के किनारे की मिट्टी कट रही है, जिससे पुल की मजबूती पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोग कई बार इस समस्या की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक अनदेखी कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों ट्रक इस कच्चे रास्ते से गुजरते हैं, जिससे धूल, प्रदूषण और तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ गया है। रास्ता इतना संकरा है कि कभी भी कोई वाहन फिसलकर यमुना में गिर सकता है। बच्चों, किसानों और रोज आवागमन करने वाले लोगों में लगातार दहशत का माहौल है। कई बार ट्रकों की भिड़ंत और फिसलन की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान संचालक बिना अनुमति के यह रास्ता बनाकर सरकारी प्रणाली को खुली चुनौती दे रहे हैं। वहीं प्रशासन और विभागीय अधिकारी मौके की स्थिति देखने तक नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। क्षेत्रवासियों की मांग है कि रास्ते को तुरंत बंद किया जाए, पुल की सुरक्षा की जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों व खदान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी बड़ी घटना से पहले हालात सुधर सकें।

News Wani