Breaking News

वृद्ध महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर। बिंदकी थाना अंतर्गत मिस्सी गांव की रहने वाली रियाज फातिमा पुत्री साबिर हुसैन व बकेवर थाना अंतर्गत ग्राम भैसोली की रहने वाली नसीम फात्मा जिलाधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि गाटा संख्या 354 रकबा 2.2550 हेक्टेयर ग्राम भैसोली परगना कोडा तहसील बिंदकी में स्थित है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विपक्षी जो कानपुर नगर में रहते हैं दबंग व्यक्ति हैं उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी भूमि को हड़पने के लिए न्यायालय को प्रभाव में लेकर बिना जानकारी दिए न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी जनपद फतेहपुर से 8 अगस्त 2002 को खाते से प्रार्थनी की माता हाजरा बीवी पत्नी साबिर हुसैन का नाम हटा दिया गया। जिसका 1 जनवरी 2002 को खतौनी में नाम दर्ज हो गया। जानकारी होने पर उक्त आदेश न्यायालय द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। जिसके आधार पर 30 अक्टूबर 2002 को खतौनी में आदेश के अनुपालन के तहत अपनी जरूरत की पूर्ति हेतु उक्त भूमि का विक्रय पत्र किए गए, के बावजूद उक्त व्यक्ति न्यायालय को भ्रमित करके झूठा प्रार्थना पत्र तहरीर करके आदेश की रचना किया और झूठा प्रार्थना पत्र 19 मार्च 2025 को स्वीकृत करा लिया जिसके आधार पर विन्दकी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हो गया। इन हालातो में इन्होंने पूरे अभिलेख की जांच की मांग किया है और दबंग व झूठे व्यक्ति की जांच करवाकर सत्यता को उजागर करने की भी मांग किया।

About NW-Editor

Check Also

दीपावली पर्व के चलते सजने लगी पटाखा मंडी

– एमजी कालेज के ग्राउंड में आज से शुरू हो जाएगी खरीद-फरोख्त – एमजी कालेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *