– प्राचार्या समेत महाविद्यालय स्टाफ ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
फतेहपुर। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती को सम्मान पूर्वक मनाये जाने के अवसर पर 13 दिवसीय कार्यक्रम की कार्य योजना को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार के दिन सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना द्वारा कार्यक्रम को आरंभ करते हुए मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया तत्पश्चात भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाते हुए समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं समेत प्रभात फेरी निकाली गई इसके उपरांत महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओ द्वारा सुबह की प्रार्थना करने के पश्चात संविधान की प्रस्तावना संबंधित शपथ प्रो. लक्ष्मीना भारती द्वारा दिलाई गई। राजनीति विज्ञान प्रभारी प्रोफेसर शकुंतला द्वारा छात्राओं को मौलिक अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे सभी छात्राएं अपने मौलिक अधिकारों को माने और उसका सदुपयोग कर अपना और राष्ट्र का विकास करें। इसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में डॉक्टर अंबेडकर के जीवन संघर्ष पर व्यापक प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कैसे उन्होंने संपूर्ण समाज के विरोध के बावजूद अपने जीवन को आगे ले गए और महान बने। हमें भी ऐसे ही आगे बढ़ते जाना है जैसे हम पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं वैसे ही इन 13 दिनों में हम भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन लाइब्रेरी का उपहार भी दिया गया, जिसके अंतर्गत छात्राओं को महाविद्यालय की लाइब्रेरी से संबंधित अध्ययन सामग्री अब इन्हें अपने मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध हो जाएगी, जिसके द्वारा सब अपने पठन-पाठन को बेहतर बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मौलिक अधिकार, संविधान एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संविधान से संबंधित पोस्टर बनाएं, जिसमें छात्राओं ने अति उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।