फतेहपुर। सावन के तीसरे सोमवार पर तमाम शिवालियों में भक्ति पहुंचकर भगवान शंकर की आराधना किया और पूजन अर्चन किया। इस दौरान तमाम भक्त भृगु धाम भिटौरा से गंगाजल लेकर तामेश्वर मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया। सुबह से ही मन्दिर में भक्तो की लम्बी लाइन लग गई, मन्दिर में हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे। वही पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। वही फतेहपुर के तीनों तहसीलों में स्थित भगवान शंकर के मंदिर में पहुंचकर लोगों ने माथा टेका और पूजन अर्चन किया। इस दौरान मोटेश्वर महादेव मंदिर, बड़े शिवालय, थवईसुर सहित तमाम मंदिरों में लोग पहुंचकर दर्शन किया।
Check Also
सपा की मासिक बैठक में छोटे लोहिया की जयंती भव्य रूप से मनाने की बनी रणनीति
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन को मजबूती देंनें तथा …