Breaking News

UP में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का एक्शन: दो मुठभेड़ों में वांछित शातिर बदमाश दबोचे

 

उत्तर प्रदेश: प्रदेश पुलिस का बदमाशों के खिलाफ चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ एक बार फिर सफल साबित हुआ। बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमले के दो वांछित बदमाशों को पकड़ लिया गया। इनमें एक बसपा नेता पर फायरिंग करने वाला अपराधी है, जबकि दूसरा एक युवक को सरेराह गोली मारने के मामले में फरार था।

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ उत्तर प्रदेश पुलिस की वह रणनीति है जिसके तहत वांछित और शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में भागने की कोशिश करने वाले अपराधियों को घायल कर पकड़ा जाता है, जिससे वह भविष्य में अपराध न कर सकें।

एसएसपी ने कहा—

“हमारा उद्देश्य प्रदेश को अपराधमुक्त बनाना है। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अब तक कई दुर्दांत अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत की गई यह ताजा मुठभेड़ें उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने की पुलिस की सक्रियता का प्रमाण हैं। लगातार हो रही कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रदेश पुलिस “क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस” की नीति पर पूरी तरह अमल कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

”फीस न भरने पर पढ़ाई नहीं, मिली मार—जख्मी छात्र ने SP से लगाई गुहार”

यूपी के हापुड़ में कक्षा 6 के छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *