फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के जिलाध्यक्ष रिशू ठाकुर की अध्यक्षता में नहर कॉलोनी में मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख ने भाग लिया। इस दौरान पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले पर रोश व्यक्त किया गया। वहीं आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई तो खागा क्षेत्र के माझिल गांव चौकी में तैनात एक सिपाही द्वारा क्षेत्रीय किसानों को अवैध तरीके से परेशान किए जाने का मुद्दा भी गरमाया।इस दौरान सिपाही के खिलाफ जांच करवाकर कार्रवाई की भी इन लोगों ने मांग किया तो खागा तहसील के शोहद मऊ ग्राम पंचायत में किसान की हकबंदी के माध्यम से पत्थर गड़ी होने के बावजूद दबंगों द्वारा पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया गया और बेवजह परेशान किया जा रहा है। यह मामला भी उठाया गया। इस दौरान उत्तम सिंह को युवा जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया तो महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष निशा को बनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी कौशर अली, अनीस अहमद, योगेश गुप्ता, प्रकाश मिश्रा, शिवनारायण, शिवसागर सिंह, शमी अहमद, अली अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
