गुजरात में पाटण जिले के चणस्मा तालुका के वडावली गांव के तालाब में डूबने से चार बच्चों समेत एक महिला की की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 2 बच्चे और उनकी मां शामिल है। वहीं, दो अन्य बच्चे दो परिवारों से है। मंगलवार सुबह एक साथ पांचों जनाजे निकलने से पूरे गांव में मातम छा गया।हादसे का शिकार हुए परिवार के एक सदस्य इस्माइल कुरैशी ने बताया कि एक बच्चा बकरी चराते समय फिसलकर तालाब में गिर गया था। उसकी आवाज सुनकर पास ही खेल रहे अन्य तीन बच्चे उसे बचाने एक-एककर तालाब में कूद गए। बच्चों की आवाज सुनकर दो बच्चों की मां भी तालाब में कूद गई और डूबने से सभी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और चाणस्मा सरकारी अस्पताल ले गए,लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
1. मेहरा कालू मालेक (8 वर्ष)
2.सोहेल रहीम कुरैशी (14 वर्ष)
3.सिमरन सलीम सिपाही (12 वर्ष)
4.अब्दुल कादिर कालू मालेक (10 वर्ष)
5. फिरोजा कालू मलिक (32 वर्ष)