Breaking News

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की मनाई जयंती

 

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक आईटीआई रोड स्थित कैंप कार्यालय में जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाकर उनकी शहादत को नमन किया गया। बैठक के माध्यम से केंद्र सरकार से अब्दुल वीर हमीद के नाम व चित्र पर डाक टिकट जारी किए जाने की भी मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि संगठन हमेशा क्रांतिकारियों की जयंती व पुण्यतिथि मनाता चला रहा है हमारा देश 1965 में भारत-पाक युद्ध में वीर हमीद द्वारा दुश्मन के 12 टैंकों को नष्ट करने वाले और अंत में अपनी जान गवाने वाले वीर अब्दुल हमीद को कैसे भूल सकता है बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान समय में जनपद के कोटेदारों द्वारा उपभोक्ताओं के राशन में प्रति कार्ड 2 किलोग्राम अनाज कम व घटतौली खुले रूप से की जा रही है, गैस सिलेंडर होम डिलीवरी के नाम पर 30 से 50 तक अतिरिक्त वसूली की जा रही है इसके विरोध में 14 जुलाई को जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया जाएगा। वही संगठन मजबूती को लेकर लक्ष्मणपुर गांव में 6 जुलाई को एक बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, जिला प्रवक्ता स्वामी राम असरे, युवा जिला अध्यक्ष प्रांजल मनि, करण सिंह पटेल, एस के गुप्ता, संतोष, श्रवण कुमार राजपूत, धनंजय पांडे, विकास यादव, गजेंद्र मौर्य, शालिगराम महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, पूजा यादव, मोबिना वारसी, निरंजना श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश घायल, दूसरा फरार

  फतेहपुर। एसओजी और खागा पुलिस की कुम्भीपुर में चेकिंग के दौरान गोकश से मुठभेड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *