बांदा। सेंवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने जानकारी दी कि विक्रांत ने सूचना दी एक 27 साल के विपिन नाम के लड़के को रक्त की तुरंत अवश्यकता है परिवार के सभी लोग रक्तदान कर चुके है जिसमें तत्काल ही डिमांड डाली गई और अध्यक्ष सलमान खान ने रक्तदाता श्री पार्थ गुप्ता जी से संपर्क किया पार्थ गुप्ता फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज विपिन के लिए रक्तदान किया ये पार्थ का छठवां रक्तदान था। हम सभी मरीज के उत्तम स्वास्थ की कामना करते हैं। और पार्थ जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं वहीं अज्जन जो कि पिछले 8 महीने से बीमार चल रहे है उनको 2 दिन पहले 2 यूनिट ब्लड की अवश्यकता हुई 1 यूनिट तो परिवार वालो ने डोनेट कर दिया 1 यूनिट की और आवश्यकता थी जिसमें तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता आकाश त्रिपाठी जी से संपर्क किया आकाश जी फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज अज्जन के लिए रक्तदान किया ये आकाश जी का पांचवां डोनेशन था हम सभी भाई के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान जी, मीडिया प्रभारी/सलाहकार श्री सुनील सक्सेना जी, जावेद खान जी मौजूद रहे।
