रीवा से सटे मऊगंज जिले की पुलिस ने 13 दिन पहले बहुती जलप्रपात में मिले नाबालिग के कंकाल की गुत्थी सुलझा ली है. इसी के साथ पुलिस ने वारदात का सनसनीखेज खुलासा किया है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि नाबालिग के एक हमउम्र दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इस वारदात से ज्यादा सनसनीखेज वारदात की वजह है. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया है.
पुलिस के मुताबिक पिछले महीने पथरहा गांव में रहने वाला 16 वर्षीय सुधीर 9 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी खूब खोजबीन की, पुलिस में भी शिकायत दी, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इस घटना के ठीक एक माह बाद 9 मई को सूचना मिली कि बहुती जल प्रपात में एक शव कंकाल रूप में पड़ा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के कपड़ों से उसकी पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. इसमें पता चला कि हत्या के बाद शव को जल प्रपात में फेंका गया है.
News Wani
