फतेहपुर। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की महिला सभा की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी (तेली) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज विभिन्न उपजातियों में बंटा हुआ है। जिसके चलते समाज को हर क्षेत्र में नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही समाज के लोगों की सही संख्या में सामने नहीं आ पाती है। उन्होने कहा कि अब हम सबको एकजुट होने की जरूरत है। इसके लिए हमें अपने उपनाम में तेली श ब्द का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे समाज में हमारी एक अलग छवि बन सके और एकजुटता दिखाई दे। उन्होने समाज के सभी लोगों का आहवान किया कि अपने उपनाम में तेली शब्द का इस्तेमाल करें।
