मुंगेर में गुरुवार सुबह गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना के समय तीनों लोग देवघर जाने के लिए जमालपुर की ट्रेन पकड़ने ऋषिकुंड हॉल्ट जा रहे थे। तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय वे गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और हाथ-पैर कटकर अलग हो गए थे। शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी दी गई। जमालपुर रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, तीनों लोग सुबह-सुबह देवघर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे, लेकिन यह हादसा हो गया।