जयपुर के तेजाजी मंदिर में मूर्ति खंडित, सैकड़ों आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन!

 

जयपुर- राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। शनिवार सुबह गुस्साए लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

सूचना मिलते ही सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावड़िया मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने कहा कि यह मंदिर एक प्राचीन धार्मिक स्थल है और यहां हर साल मेले का आयोजन होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं देता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रशासन ने हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जयपुर-टोंक रोड पर यातायात प्रभावित है और इलाके में तनाव बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है।

About NW-Editor

Check Also

जयपुर में फरारी परेड: शाही अंदाज में ऑटो टूरिज्म को बढ़ावा

जयपुर में शुक्रवार को रफ्तार और शाही अंदाज का अनोखा देखने को मिला। ‘फरारी टूर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *