मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना इलाके में रविवार शाम में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक गन्ने के खेत में अज्ञात महिला के शव के टुकड़े बरामद हुए. घटना मसेवी रसूलपुर गांव की है, जहां खेत स्वामी जर्रार के गन्ने के खेत में छिलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान मजदूरों की नजर जमीन पर पड़ी जहां एक महिला के शव के कुछ टुकड़े पड़े हुए थे. यह भयानक मंजर देख मजदूरों के होश उड़ गए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलते ही मैनाठेर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. घटना की गंभीरता और शव की स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को टुकड़े-टुकड़े करने की नीयत से टुकड़ों में काटकर यहां फेंका गया है. फिलहाल, खेत में गड्ढा खोदकर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाकर शव के बाकी हिस्सों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की पहली प्राथमिकता महिला की शिनाख्त करना है, जिसके लिए आसपास के जिलों में भी संपर्क किया जा रहा है.
News Wani
