Breaking News

“मुरादाबाद में गन्ने के खेत से महिला के शव के टुकड़े बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच”

मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना इलाके में रविवार शाम में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक गन्ने के खेत में अज्ञात महिला के शव के टुकड़े बरामद हुए. घटना मसेवी रसूलपुर गांव की है, जहां खेत स्वामी जर्रार के गन्ने के खेत में छिलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान मजदूरों की नजर जमीन पर पड़ी जहां एक महिला के शव के कुछ टुकड़े पड़े हुए थे. यह भयानक मंजर देख मजदूरों के होश उड़ गए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

सूचना मिलते ही मैनाठेर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. घटना की गंभीरता और शव की स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को टुकड़े-टुकड़े करने की नीयत से टुकड़ों में काटकर यहां फेंका गया है. फिलहाल, खेत में गड्ढा खोदकर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाकर शव के बाकी हिस्सों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की पहली प्राथमिकता महिला की शिनाख्त करना है, जिसके लिए आसपास के जिलों में भी संपर्क किया जा रहा है.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

यह पूरा मामला मैनाठेर थाना क्षेत्र के मसेवी रसूलपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, मझोली निवासी जर्रार पुत्र इंशाद का यहां गन्ने का खेत है. रविवार को जब मजदूर काम कर रहे थे, तभी उन्हें खेत के बीच में महिला के शरीर के ये क्षत-विक्षत अंग मिले. सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, सीओ अशोक कुमार और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सील कर दिया ताकि सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो सके और फॉरेंसिक टीम बारीकी से मुआयना कर सके.

फोरेंसिक टीम ने कलेक्ट किए सबूत

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर गहन जांच शुरू कर दी है. खेत में जगह-जगह गड्ढे खोदकर शव के अन्य हिस्सों की तलाश की जा रही है, ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके. पुलिस का मानना है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है. जिसमें पहचान छिपाने के लिए शव को जानबूझकर क्षत-विक्षत किया गया और अलग-अलग जगहों पर फेंका गया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके से बाल और हड्डियों के नमूने लिए हैं. बरामद अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

“पन्नी में मिली अज्ञात लाश का राज खोलने वाला बटन: मुरादाबाद हत्याकांड की गुत्थी सुलझी”

मुरादाबाद के जंगल में एक युवक का शव पन्नी से लिपटा मिला था. युवक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *