यूपी में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा, जब फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट विमान रनवे से नीचे उतरकर झाड़ी में घुस गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. प्लेन रनवे पर टेकऑफ के लिए जैसे ही आगे बढ़ना शुरू हुआ कि अचानक उसके पहिए मुड़ गए और विमान झाड़ियों में समा गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के मोहमदाबाद हवाई पट्टी पर प्राइवेट प्लेन उड़ान भरने के समय रन वे से आगे बढ़ झाड़ियों में घुस गया. बताया जा रहा है कि विमान के टायर में हवा कम होने की वजह से हादसा हुआ है. गनीमत ये है कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित है. सूचना है कि स्थानीय फैक्ट्री के कुछ अधिकारी प्राइवेट विमान से आए थे.
भोपाल जाने के लिए उड़ा भर रहा था विमान
मोहम्मदाबाद में स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को खिमसेपुर औद्योगिक कार्य क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू फैक्ट्री का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से 3:00 बजे आए. ये लोग जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट जेट वी टी डेज से सुबह 10:30 भोपाल जाने के लिए रवाना हुए थे प्लेन टेकऑफ करते समय अनियंत्रित होकर पास बनी झाड़ियां में जा घुसा.