– पीड़ित ने सीएम समेत डीएम-एसपी से लगाई न्याय की गुहार
– रेनबो बिल्डर्स के नाम से क्रियाशील फर्म न्यायालय की कर रही अवहेलना
– ग्राम सरांय मीना शाह में विवादित भूमि पर की जा रही प्लाटिंग का दृश्य।
फतेहपुर। शहर के लोधीगंज ग्राम सरांय मीना शाह स्थित विवादित भूमि पर रेनबो बिल्डर्स के नाम से क्रियाशील फर्म प्लाटिंग कर रही है। जिससे आहत पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत डीएम व एसपी को शिकायती पत्र भेजते हुए मामले की जांच कराकर अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव निवासी मो. तौसीफ पुत्र सुल्तान अहमद ने मुख्यमंत्री समेत डीएम-एसपी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम सरांय मीना शाह लोधीगंज में स्थित गाटा संख्या 249 रकबा 5.8510 हे0 के संबंध में सिविल जज सी0डि0 की न्यायालय में वाद विचाराधीन है। जो कि विवादित भूमि है। जिसकी न्यायिक प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है, लेकिन इसके बावजूद मो0 नाजिम पुत्र शमशुल हक निवासी मोहल्ला खेलदार द्वारा इस भूमि पर अवैध प्लाटिंग करके बेंचा जा रहा है। विवादित भूमि पर रेनबो बिल्डर्स के नाम से क्रियाशील फर्म के जरिए अवैध बिक्री व अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो न्यायालय की अवहेलना है। पीड़ित ने मांग किया कि संबंधित क्षेत्र के लेखपाल व तहसील प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि विवादित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे न्यायिक प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके। पीड़ित ने शिकायती पत्र में यह भी दर्शाया कि मो. नाजिम रेनबो बिल्डर्स के नाम से फर्म चला रहा है उसकी पृष्ठभूमि अत्यंत संदिग्ध है। नाजिम हवाला ट्रेडिंग जैसे अवैध कारोबार में भी लिप्त है। सदर कोतवाली में इसके विरूद्ध पूर्व से ही कई मुकदमें लंबित हैं। पीड़ित का कहना रहा कि नाजिम अपने प्रभाव धन-बल के बल के बल पर कानून व्यवस्था को नींचा दिखाते हुए कई वर्षों से अवैध कामों में संलिप्त है। कई गरीब व असहाय लोगों की जमीन का फर्जी बैनामा करके हड़प कर लिया है और अब शहर से फरार होकर कानपुर में निवास कर रहा है। पीड़ित ने सीएम से मांग किया कि नाजिम के विरूद्ध जांच कराकर संबंधित भूमि पर अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए। राजस्व व प्रवर्तन निदेशालय से हवाला लेन-देन की भी जांच कराई जाए। इस मामले पर जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय से बात की गई तो उनका कहना रहा कि इस मामले को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि कोतवाली पुलिस को शिकायत मिलती है तो जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
