Breaking News

देहरादून में PM मोदी का स्वागत: बच्ची से गुलाब लिया, 8140 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। यहां पर वह राज्य की रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे लैंड हुए मोदी फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में पहुंचे। यहां पर उन्होंने विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी देखी और बच्चों से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में मोदी ने एक छोटी बच्ची से हैंड शेक किया और उससे गुलाब का फूल भी लिया।

वहीं, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया पंडाल पूरी तरह भरा हुआ दिख रहा है, हालांकि अभी भी लोग एंट्री के लिए बाहर गेट पर लाइनों में खड़े हैं। मोदी यहां पर करीब 1 लाख लोगों को संबोधित करने से साथ ही 8140 करोड़ की योजनाएं शुरू करेंगे। हरिद्वार से भी विभिन्न अखाड़ों और मठ मंदिरों के साधु संत पहुंच गए हैं।

पीएम के इस दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरी तरह चाक-चौबंद है। लगभग 1,500 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। PM बनने के बाद मोदी का यह 30 वां दौरा है और इस साल का यह तीसरा दौरा है।

कार्यक्रम से जुड़ी PHOTOS देखें…

FRI में पहुंच रही लोगों की भीड़।
FRI में पहुंच रही लोगों की भीड़।
हरिद्वार से PM मोदी को सुनने के लिए साधु-संत पहुंचे।
हरिद्वार से PM मोदी को सुनने के लिए साधु-संत पहुंचे।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से IMA में लैंड हुआ PM मोदी का हेलिकॉप्टर।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से IMA में लैंड हुआ PM मोदी का हेलिकॉप्टर।
कार्यक्रम स्थल पर PM के स्वागत के लिए पहाड़ी गीत बजाया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर PM के स्वागत के लिए पहाड़ी गीत बजाया जा रहा है।
FRI में लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है।
FRI में लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है।

About NW-Editor

Check Also

“PU धरना हिंसक हुआ: प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ा, किसान चंडीगढ़ में घुसे; हरियाणा पुलिस की बस खड़ी, डेढ़ किमी लंबा जाम”

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *